बिहारशरीफ, मई 21 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार थाना क्षेत्र के कागजी मोहल्ला में बुधवार को मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर निजी क्लीनिक में जमकर हंगामा किया। तोड़फोड़ की भी सूचना है। हंगामा की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। हालांकि, इस संबंध में किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है। नालंदा थाना क्षेत्र के ताजू बिगहा गांव निवासी टुन्नी केवट को 20 मई को क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। उसके परिजनों ने बताया कि 19 मई को पड़ोसी से हुए विवाद में उसके सिर में चोट लग गयी थी। अगले दिन चिकित्सक ने मरीज को हालत ठीक बताते हुए भर्ती कर लिया था। दूसरे दिन सुई लगाते हुए मरीज की हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद चिकित्सक ने रेफर कर दिया। इलाज के नाम पर मोटी रकम भी ले ली। इसके बाद मरीज को दूसरे क्लीनिक में भर्ती कर...