भभुआ, अगस्त 8 -- घर से लाई चादर को फर्श पर डाल काटते हैं रात, मच्छर कर देते हैं नींद हराम जाड़े की ठंडी बयार और गर्मी के दिनों में लू से परेशान हो जाते हैं अभिभावक एसएनसीयू में भर्ती नवजात की प्रसूति मां व परिवार के अन्य सदस्य करते हैं विश्राम विश्राम कक्ष की बेहतर साफ-सफाई भी नहीं होती, वर्षा के पानी के छीटें से परेशानी ग्राफिक्स 70 मरीज औसतन रोजाना होते हैं भर्ती 25 शिशु एसएनसीयू में रोज होते हैं भर्ती (विकल्प/पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल परिसर में मरीज के परिजनों के लिए बनाए गए विश्राम कक्ष में दरवाजा तक नहीं है। घर से लाई गई चादर को फर्श पर डालकर परिजन रात काटते हैं। रात में मच्छर नींद हराम कर देते हैं। जाड़े की ठंडी बयार और गर्मी के दिनो में लू से अभिभावक परेशान हो जाते हैं। इन दिनों बारिश होने पर पानी क...