नई दिल्ली, मार्च 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में डॉक्टरों ने करीब 24 घंटे की जटिल सर्जरी कर एक मरीज के दोनों फेफड़ों का सफल प्रत्यारोपण करने में सफलता हासिल की है। इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में हुई इस सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और उसे अब छुट्टी भी दे दी गई है। मरीज फेफड़ों की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। वह बीते कुछ महीनों से ऑक्सीजन सपोर्ट पर था। इससे पहले दिल्ली में सिर्फ एम्स ने एक महिला मरीज के दोनों फेफड़ों का सफल प्रत्यारोपण किया था। ग्रीन कॉरिडोर बनाया गोवा में ब्रेन डेड हुए एक व्यक्ति से दान में मिले फेफड़ों को समय से दिल्ली तक लाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। यह प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण थी क्योंकि देरी होने से प्रत्यारोपण में जटिलताएं आ सकती थीं। दो चरणों में प्रत्यारोपण अस्पताल में 41 वर्षीय मरीज का...