बरेली, जून 6 -- डिप्टी सीएम का स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। मरीज के बेड पर तकिया ना देख स्वास्थ्य मंत्री नाराज हो गए। मौके पर ही जिला अस्पताल के सीएमएस को जमकर फटकार लगाई। 10 घंटे से इमरजेंसी वार्ड में भर्ती दुर्घटना के एक मरीज की साफ सफाई न होने पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई। दुर्घटना में घायल हुए आंवला के जयपाल की फाइल डिप्टी सीएम ने मंगवा ली। मौके पर इलाज कर रहे डॉक्टर से पूछताछ की। गुरुवार रात को भर्ती हुए मरीज के चेहरे पर खून के निशान थे। उसके बालों में धूल भरी हुई थी। मरीज के कपड़े तक भी नहीं बदले गए थे। डिप्टी सीएम ने डॉक्टर को सुधारने की हिदायत दी। इसके बाद ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। वहां गंदगी मिली। डिप्टी सीएम डॉक्टर...