बोकारो, अगस्त 20 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो जिले में कुकुरमुत्ते की तरह संचालित नर्सिंग होम और तय मानक का अनुपालन नहीं करने वाले अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बोकारो उपायुक्त अजय नाथ ने सिविल सर्जन को उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर जांच करने का आदेश दिया है। मंगलवार को जनता दरबार में सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित वृंदावन नर्सिंग होम का एक मामला प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लिया है। उपायुक्त का कहना है कि नर्सिंग होम की मनमानी नहीं चलेगी। अस्पताल के लिए तय मानक का अनुपालन करने वाले अस्पताल प्रबंधक पर कार्रवाई की जाएगी। निबंधित अस्पतालों की भी जांच करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया गया है। जनता दरबार में तिलका देवी ने उपायुक्त को बताया कि मेरे पति मुटूक रजवार का वृंदावन नर्सिंग होम में दो बार पेट का ऑपरेशन किया गया। ...