जमशेदपुर, अक्टूबर 5 -- जमशेदपुर । संथाल डॉक्टर एसोसिएशन के सेमिनार के दूसरे दिन विशेषज्ञ डॉक्टरों ने बताया कि तकनीक के इस्तेमाल पर जोर देने की जरूरत है। बताया गया कि इलाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी प्रवेश हो चुका है और इसके भी प्रयोग करने की आवश्यकता है। इसमें कहा गया कि तकनीक के इस्तेमाल से ऑपरेशन न सिर्फ आसानी से होते हैं बल्कि मरीज को भी कष्ट कम होता है और घाव भी जल्दी भरते हैं। इस सेमिनार में झारखंड के अलावा बंगाल और उड़ीसा से भी चिकित्सक पहुंचे और उन्होंने अपने ज्ञान को साझा किया। यह सेमिनार एनएच 33 स्थित काली मंदिर के पास स्थित एक होटल में आयोजित हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...