कन्नौज, मई 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती बुखार पीडि़त बालिका की अचानक हालत बिगड़ गई। इस पर उसके परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि गलत तरीके से दवा लगने के बाद बालिका की हालत बिगड़ी है। इसको लेकर चिकित्सक से भी काफी देर तक नोकझोंक हुई। वहीं कुछ लोगों ने दवा लगाने वाली स्टाफ नर्स की तलाश करनी शुरू कर दी। कई लोग अस्पताल में बने नर्सिंग कैंपस में पहुंच गए और कक्ष में ताला पड़ा देख वहां भी हंगामा किया। उधर, चिकित्सक ने गंभीर हालत में बालिका को कानपुर के लिए रेफर कर दिया। दिलू नगला गांव निवासी रमाकांत की बेटी रिया (11) को बुखार आ रहा था। गंभीर स्थिति में परिजनों ने उसे सौ शैय्या अस्पताल में मंगलवार की सुबह लगभग पौने 11 बजे भर्ती कराया था। चिकित्साधिकारी डॉ.हसीब ने ओपीडी में इंट्री कराकर इलाज करना...