अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ने मंगलवार को अपने आपातकालीन स्वास्थ्य ढांचे को और सुदृढ़ करते हुए ट्रॉमा सेंटर में कोड ब्लू इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन सहकुलपति प्रो. एम. मोहसिन खान एवं प्रिंसिपल एवं सीएमएस प्रो. हबीब रजा ने वरिष्ठ शिक्षकों और अस्पताल कर्मियों की उपस्थिति में किया। प्रो. एम मोहसिन खान ने कहा कि कोड ब्लू प्रणाली की शुरुआत से गंभीर मरीजों को समय पर और प्रभावी आपातकालीन चिकित्सकीय देखभाल मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है तथा मरीजों और उनके परिजनों को सभी आवश्यक सुविधाएं और सहयोग प्रदान किया जाएगा। प्रिंसिपल एवं सीएमएस ने कहा कि यह नई प्रणाली जीवन-रक्षक परिस्थितियों में संचार,...