बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- थाना क्षेत्र के गांव कादिरपुर निवासी सोनू उर्फ सोनवीर की मौत मामले में मृतक के चाचा ने पिता व उसके दो पुत्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गांव निवासी होशियार सिंह ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसका भतीजा सोनू उर्फ सोनवीर बीमारी के चलते जिला अस्पताल में भर्ती था। सोमवार को नंगला वंशी निवासी देवीराम व उसके दो पुत्र कपिल व बोबी कार से बुलंदशहर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उसके उपचाराधीन भतीजे की आक्सीजन हटाकर नशीले पदार्थ का सेवन कराकर सिकंदराबाद ले गए। साथ में सोनू के 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र प्रिंस को भी जबरन ले गए। वहां पहुंचने पर पहले से ही तैयार कागजातों पर अंगूठें के निशान लगवाकर तीन चार घंटे बाद वापस अस्पताल डालकर चले गए। जाते समय पुत्र प्रिंस को किसी को भी घटना के बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी देते ह...