धनबाद, दिसम्बर 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मेडिसिन वार्ड में मरीज की मौत के बाद रविवार की दोपहर जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मरीज को गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने के कारण उसकी हालत बिगड़ी और अंततः मौत हो गई। हालांकि डॉक्टरों ने इन आरोपों से इनकार किया है। परिजनों के अनुसार भूली निवासी कारू काल (55) किडनी मरीज थे। 19 दिसंबर को उन्हें भर्ती कराया गया था। 20 दिसंबर को डॉक्टर ने मरीज के लिए बी पॉजिटिव ब्लड मंगाने को कहा था। इसके बाद परिजन यहीं के ब्लड बैंक से ब्लड लेकर आए। आरोप है कि ब्लड चढ़ाने के तुरंत बाद मरीज की स्थिति बिगड़ने लगी। भर्ती के समय मरीज खुद चलकर अस्पताल आए थे। ब्लड चढ़ने के बाद वे बेहोशी की हालत में चले गए। होश में आने के बाद भी वे किसी को पहचान नहीं पा रहे ...