मुंगेर, अगस्त 15 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। पड़हम पंचायत अंतर्गत प्रेम टोला फरदा निवासी फोटो यादव के पुत्र सेंटू कुमार की इलाज के दौरान बुधवार की देर शाम सदर अस्पताल में मौत के बाद गुरुवार की सुबह शव् घर लाए जाने पर आक्रोशित परिजन एवं ग्रामीणों ने एनएच 80 को जाम कर दिया। परिजन चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। सड़क जाम की सूचना पर सफियासराय और हेमजापुर थाना की पुलिस पहंुचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। सड़क जाम करीब तीन घंटे तक रहा। जाम के कारण मुंगेर-सूर्यगढ़ा मार्ग में वाहनों की कतार लग गई। जानकारी के अनुसार मृतक सेंटू कुमार दिल्ली में मजदूरी करता था। वह घर आया था और बुखार से पीड़ित था। तीन दिन पहले परिजन उसे मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। प्लेटलेटस 18 हजार था। परिजन ने बताया कि तबीयत बिगड़ने पर बुधवार की शाम उसे इंडोर वार्ड ...