धनबाद, जनवरी 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल की इमरजेंसी में शुक्रवार की शाम जमकर हंगामा हुआ। एक मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करते हुए डॉक्टर से बदसलूकी की। घटना के कारण इमरजेंसी में करीब एक घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति रही। इससे इलाज के लिए आए अन्य मरीजों और उनके परिजनों को भी परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार टिकियापाड़ा निवासी 62 वर्षीय अख्तर खान का इलाज पाटलिपुत्र हॉस्पिटल में चल रहा था। स्थित खराब होने के बाद उन्हें धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था। एंबुलेंस से वेंटिलेटर पर ही उन्हें यहां इमरजेंसी लाया गया। इमरजेंसी गेट पर डॉक्टरों ने एंबुलेंस में ही मरीज की ईसीजी जांच की। जांच में मरीज के जीवित होने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले। इसके बाद मरीज को इमरजेंसी में ले जाया गया। वहां मरीज के पे...