बुलंदशहर, फरवरी 8 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मरीज की मौत को लेकर हंगामा हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर परिजनों को शांत किया। उसके बाद परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए। नगर के मोहल्ला चौधरीवाड़ा निवासी बिलाल शुक्रवार को अपने भाई इमरान (40 वर्ष)को लेकर नगर के एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा। आरोप लगाया कि गलत उपचार के चलते उसके भाई इमरान की मौत हो गई। जिसके बाद अन्य लोग भी आ गए और अस्पताल पर मौत को लेकर हंगामा शुरू हो गया ।काफी देर तक हंगामा चलता रहा ।हंगामें के सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। खुर्जा गेट पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र सोलंकी ने बताया कि पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने को परिजनों से कहा गया था। लेकिन परिजन...