लखनऊ, दिसम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। अलीगंज के अतुल बोहरा ने पत्नी नमिता (39) की मौत पर मदेयगंज थाने में दो अस्पतालों के डॉक्टर व संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि डॉक्टरों ने गलत इलाज किया। इससे पत्नी की हालत खराब होती चली गई। अतुल बोहरा के मुताबिक पिछले साल 29 जुलाई को पेट में दर्द की शिकायत पर पत्नी नमिता को खदरा स्थित गुडलाइफ हास्पिटल ले जाया गया, जहां जांच में पता चला कि मरीज के पित्ताशय में पथरी है। मरीज को थायराइड की समस्या पहले से थी। डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन की बात कही। तुरंत 40 हजार रुपए जमा करवाए। 31 जुलाई की शाम ऑपरेशन के बाद वेंटिलेटर पर भर्ती के लिए डालीगंज कासिंग के पास जीसी हास्पिटल में भर्ती करवा दिया। मरीज से मिलने नहीं दिया जा रहा था। वहां भी हालत में सुधार न होने पर एक अगस्त को दुबग्गा चर...