देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के अबूबकर नगर मोहल्ले में स्थित मेडिनोवा अस्पताल में इंजेक्शन लगने के बाद महिला की हुई मौत के मामले में कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात केस दर्ज कर लिया। डाक्टर समेत पांच के विरुद्ध केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम बरईपट्टी की रहने वाली 80 वर्षीय हसनतारा खेत से लौटते समय गिर गई थीं, जिससे उनका पैर टूट गया था। दो जुलाई को उनका अबूबकर नगर मोहल्ले में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में आपरेशन हुआ और कुछ दिन रहने के बाद वह घर चली गई। सोमवार को बड़े बेटे अब्दुल खुदुश के साथ अस्पताल पर पहुंची। जहां इंजेक्शन लगने के बाद उनकी मौत हो गई। बेटे की तहरीर प पुलिस ने डा.फिरोज, डा.बाबू खान, इमरान, अतुल कुमार, हसनैन उर्फ नन्हे के विरुद्ध केस दर्ज किया है। आरोप...