बिहारशरीफ, सितम्बर 30 -- मरीज की मौत के बाद सदर अस्पताल में की तोड़-फोड़ चिकित्सक व कर्मियों को पीटा, कमरे में बंद होकर बचायी जान दरवाजों के शीशे तोड़ दिये, कंम्प्यूटर व कई उपकरण हुए बर्बाद चिकित्सक गये हड़ताल पर, ओपीडी व इमरजेंसी सेवा हुई बाधित दीपनगर थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव के युवक की हुई थी मौत फोटो : हॉस्पीटल01 : तोड़-फोड़ के बाद मंगलवार को बिहारशरीफ सदर अस्पताल के टूटे दरवाजे व बिखरे कांच। हॉस्पीटल02 : बिहारशरीफ सदर अस्पताल में मंगलवार को लोगों से पूछताछ करते पुलिस अधिकारी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार की सुबह सदर अस्पताल को रणक्षेत्र में बदल दिया। चिकित्सक, कर्मियों व गार्ड को पीटा। चिकित्सक ने कमरे में बंद होकर, तो शेष कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचायी। महिला नर्स को भी नहीं बख्शा। द...