बिहारशरीफ, नवम्बर 23 -- 30 मिनट तक रणक्षेत्र बना रहा अस्पताल, परिजनों ने की तोड़फोड़ स्वास्थ्यकर्मियों व चिकित्सकों ने भागकर बचायी अपनी जान परिजनों ने गलत इंजेक्शन से मौत होने का लगाया आरोप फोटो : पावापुरी मेडिकल-पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रविवार को लोगों की भीड़। पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में रविवार की शाम इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गये और जमकर बवाल करने लगे। अस्पताल में तोड़फोड़ की गयी। जान बचाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सक इधर-उधर भागने लगे। करीब आधे घंटे तक अस्पताल रणक्षेत्र बना रहा। मृतका मानपुर थाना क्षेत्र के सिंग्थू गांव निवासी 55 वर्षीया सुनैना देवी है। परिजनों ने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन व लापरवाही के कारण उनकी जान गयी है। अस्पताल प्रशासन ने आरोप को गलत बता...