छपरा, अप्रैल 25 -- छपरा हमारे संवाददाता। जिले के तरैया थाना क्षेत्र के पुराना गांव के रहने वाले श्री मांझी की मौत के मामले में सदर अस्पताल के दो चिकित्सक समेत कुछ लोगों पर भगवान बाजार थाने में मृतक के परिजन अशोक मांझी ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि श्री मांझी पेड़ से गिर गए थे और जख्मी हालत में सबसे पहले उन्हें अमनौर अस्पताल में इलाज के लिए परिजन लेकर गए। वहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया। यहां से दलाल बहला फुसला कर एक निजी क्लीनिक में ले गए और वहां एक लाख 20 हजार रुपए की डिमांड करने लगे। तीन हजार रुपए दिया गया। फिर सदर अस्पताल लाया गया यहां डॉक्टर ने नहीं देखा और न ही इलाज ढंग से किया जिससे मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...