जमशेदपुर, जून 29 -- टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में शनिवार को एक वृद्ध मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। हंगामे के दौरान स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की भी की गई। स्थिति बिगड़ते देख अस्पताल प्रबंधन ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाया। मानगो निवासी प्रियांशु गुप्ता ने बताया कि उनके 82 वर्षीय नाना हरिशंकर प्रसाद गुप्ता बुधवार को कुर्सी से गिर गए थे। इस दौरान उनके पैर में फ्रैक्चर आई थी। उनको बुधवार को ही टीएमएच में भर्ती कराया गया था। परिजनों के अनुसार, भर्ती के अगले दिन यानी गुरुवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, लेकिन उन्हें देखने कोई सीनियर डॉक्टर नहीं आया। प्रियांशु का आरोप है कि कई बार आग्रह करने के बावजूद डॉक्टरों और स्टाफ ने गंभीरता नहीं दिखाई। शनिवार सुबह हरिशंकर प्रसाद को उल्टियां...