रांची, जुलाई 12 -- रांची, संवाददाता। रिम्स के न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर लोहरदगा निवासी मरीज पार्वती देवी (60 वर्षीय) के मस्तिष्क से 200 ग्राम का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला। मरीज 20 वर्षों से मिर्गी से पीड़ित थीं। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें रिम्स लेकर पहुंचे। उन्हें निदेशक न्यूरोसर्जन प्रो डॉ राजकुमार की ओपीडी में दिखाया गया। प्रारंभिक जांच, एमआरआई और अन्य परीक्षणों से मस्तिष्क में ट्यूमर का पता चला, जो उनकी मिर्गी की वजह हो सकता है। शनिवार को डॉ राजकुमार के नेतृत्व में न्यूरोसर्जरी विभाग की टीम ने चार घंटे तक चले जटिल ऑपरेशन में ट्यूमर को मस्तिष्क से पूरी तरह निकाल दिया। डॉ राजकुमार ने बताया कि ऑपरेशन के बाद पार्वती देवी को होश आ गया है, उनकी हालत स्थिर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...