गोरखपुर, मई 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मेडिकल कॉलेज या दूसरे सरकारी अस्पतालों से मरीजों को बेहतर इलाज का झांसा देकर उनकी खरीद-फरोख्त करने वाले गिरोह पर गुलरिहा थाने में गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया है। संचालक डॉ. प्रवीण सिंह ने फर्जी तरीके से अर्पित हॉस्पिटल खोला था और अपने चार सहयोगियों की मदद से उसका संचालन पिछले पांच वर्ष से कर रहा था। जनवरी में देवरिया की एक महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे प्रकरण की जांच कर इस मामले का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने अस्पताल संचालक कथित डॉ. प्रवीण सिंह व सहयोगियों को जेल भेजा था। अब उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पुलिस अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों का ब्योरा जुटा रही है। जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को देवरिया जिले के सलेमपुर के भरौली निवासी लक्ष्मी देवी की शिकायत के बाद अवैध धंधे क...