श्रीनगर, फरवरी 17 -- राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बेस चिकित्सालय श्रीनगर में आने वाले हर मरीज व तीमारदारों से समस्त चिकित्सकों को बेहतर संवाद (कम्युनिकेशन) स्थापित करने के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समय-समय पर संस्थान द्वारा कार्यशाला आयोजित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि संवाद या संचार एक बेहतर चिकित्सक की सबसे बड़ी पूंजी है। आकस्मिक विभाग में जहां मरीज क्रिटिकल स्थिति में आता है, उस समय एक चिकित्सक को मरीज व उसके तीमारदारों के साथ होने वाला संवाद महत्वपूर्ण रहता है। डॉ. रावत ने संस्थान के समस्त संकाय, सीनियर रेजिडेन्ट, पीजी जेआर, नॉन पीजी जेआर व इन्टर्न से अपने संचार (कम्युनिकेशन) में गुणात्मक सुधार लाने की अपेक्षा व्यक्त की है, जिससे वह एक बेहतर चिकित्सक के रूप म...