देवरिया, अगस्त 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। लगातार बदलते मौसम में मासूम विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। इससे मेडिकल कालेज की ओपीडी में ढ़ाई से तीन सौ बच्चे पहुंच रहे हैं। इनमें से गंभीर होने पर 10 से 15 मरीजों को पीआईसीयू व चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जाताा है। बुधवार को भी काफी संख्या में बीमार बच्चे मेडिकल कालेज में पहुंचे थे। बीमारों की बढ़ती संख्या के चलते चिल्ड्रेन वार्ड के बेड फुल हो गये है। उमस और गर्मी से मरीज व तीमारदार बेहाल रहे। वहीं मेडिकल कालेज की ओपीडी में डाक्टर से दिखाने को खचाखच भीड़ लगी रही। जब से मानसून ने दस्तक दिया है मौसम में बार-बार उतार चढ़ाव हो रहा है। कभ तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी तो कभी बदली छाने से अचानक तापमान में गिरावट व बढ़ोतरी बच्चों की सेहत पर भारी पड़ने लगा है। असमान मौसम के चलते ब...