जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- एमजीएम अस्पताल में मरीजों की पर्ची अब भूल भी जाए तो बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनका सारा रिकॉर्ड अस्पताल के पास रहेगा। यह व्यवस्था जल्द ही पूरी तरह शुरू कर दी जाएगी। एमजीएम अस्पताल को डिजिटलाइज करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसी क्रम में अब मरीजों की पर्ची भी डिजिटलाइज की जा रही है। इसके लिए विभिन्न विभागों में कंप्यूटर सेट दिए गए हैं। इसकी शुरुआत तो ईएनटी विभाग में की गई थी, लेकिन अब इसे दूसरे विभागों में भी शुरू कर दिया गया है। इसे पूरी तरह शुरू करने में कुछ समय और लगेगा। मुख्यालय से सभी मेडिकल कॉलेजों में ई-पर्ची को जल्द पूरी तरह शुरू करने का निर्देश दिया गया है। उम्मीद है कि दिसंबर तक अधिकतर मरीजों को इसमें शामिल कर लिया जाएगा और प्रिंटेड पर्ची (प्रिसक्रिप्शन) दिए जाएंगे। सभी रिकार्ड रहेंगे...