नई दिल्ली, जुलाई 20 -- अमेरिका के न्यू जर्सी में 51 वर्षीय भारतीय मूल के डॉक्टर रितेश कालरा पर धोखाधड़ी और यौन शोषण के आरोप लगे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मरीजों से दवाओं के बदले वह यौन संबंधों की मांग करता था। कालरा ने अपने फेयर लॉन क्लिनिक को 'पिल मिल' के रूप में ऑपरेट किया, जहां वह बिना मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन के ऑक्सीकोडोन जैसी पावरफुल ओपिओइड दवाएं देता रहा। उसके खिलाफ कुल 5 आरोप हैं, जिनमें तीन अवैध दवा वितरण और दो स्वास्थ्य देखभाल धोखाधड़ी के हैं। कालरा को संघीय अदालत में पेश होने के बाद घर में नजरबंदी की सजा दी गई है। यह भी पढ़ें- गले में पहन रखी थी चेन, MRI रूम में दाखिल होते ही मशीन में समा गया शख्स; मौत यह भी पढ़ें- निमिषा को नहीं करेंगे माफ, ब्लड मनी भी नहीं लेंगे; फांसी की सजा पाई नर्स को झटका प्रोसिक्यूटर्स का दावा है कि डॉ. कालर...