एटा, अगस्त 26 -- मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में मरीजों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा काफी दिखी। भूतल से लेकर छटवीं मंजिल तक भीड़ का आलम यह था कि कहीं पर भी खड़े होने के लिए भी जगह नहीं मिल रही थी। भर्ती होने के लिए मरीजों की वेटिंग चल रही है। बीमार लोग कुर्सी पर बैठकर इलाज कराने के लिए तैयार है। वर्तमान में वार्ड में 15 डेंगू, मलेरिया पॉजिटिव भर्ती है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में नगला धनू निवासी 40 वर्षीय रीना, लालगढ़ी निवासी 37 वर्षीय राधारानी डेंगू पॉजिटिव निकली। इसके अलावा कासौन निवासी 17 वर्षीय हिमांशी, चपरई निवासी 65 वर्षीय लक्ष्मी देवी, कासौन निवासी 20 वर्षीय यश कुमार, भरतौली निवासी 40 वर्षीय शमां परवीन मलेरिया पॉजिटिव निकली है। मंगलवार को मेडिकल कालेज के पांचवे फ्लोर पर बने संचारी रोग वार्ड में 15 से 20 रोगी भर्ती होकर उपचार ले र...