सासाराम, अक्टूबर 13 -- सासाराम, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों से वोट देने की अपील की जा रही है। इसे लेकर मुख्य जगहों पर बैनर व पोस्टर लगाये गये हैं। सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने बताया कि जिला निवार्चन पदाधिकारी सह डीएम के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों व उनके परिजनों को मत देने को प्रेरित करने के लिए कई जगहों पर बैनर पोस्टर लगाये गये हैं। वहीं विशेष प्रशिक्षण में चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्य कर्मी शामिल हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...