बहराइच, अप्रैल 16 -- बहराइच, संवाददाता। मरीजों में संक्रमण पैदा करने वाले जीवाणुओं की पहचान कर 24 घंटे के भीतर उस पर प्रभावी एंटीबायोटिक की अब जल्द ही चिकित्सकों को जानकारी मिल जाएगा। इसके लिए मेडिकल कॉलेज को स्वचालित कल्चर एवं सेंसिटिविटी मशीन उपलब्ध कराई गई। बुधवार को मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने इस आधुनिक मशीन का उद्घाटन किया। आधुनिक मशीन के मिलने से नई तकनीक से समय रहते उचित दवाओं का चयन संभव होगा। इससे एंटीबायोटिक का विवेकपूर्ण प्रयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा। मीडिया प्रभारी डॉ.अरविंद शुक्ला ने बताया कि यह मशीन मरीज के सैंपल से रोगजनक बैक्टीरिया को अलग करती है और उनके प्रति कौन-सी दवाएं प्रभावी होंगी यह भी दर्शाती है। इससे इलाज अधिक सटीक और प्रभावी होगा। इसके साथ ही एंटीबायोटिक प्रतिरोध की समस्या से भी निपटने में मदद मिलेगी। प्राचार्य...