भागलपुर, अप्रैल 21 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मरीजों पर दवा कितनी प्रभावी है से लेकर वायरस किस हद तक प्रभावी है, इसकी जांच अब जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में हो सकेगा। करीब डेढ़ दशक से लगातार बंद चल रहे कॉलेज परिसर स्थित एनिमल हाउस की काया बदली जा रही है तो वहीं नियामक संस्था द्वारा इसे फौरी तौर पर मान्यता दे दी गई है, लेकिन मूलभूत जरूरतों की कमी के कारण इसे स्थायी मान्यता मिलनी बाकी है। इस हाउस के संचालित होने से जहां दवाओं से लेकर ब्लड कल्चर जैसे प्रयोग जानवरों पर करने के बाद मरीजों के बेहतर इलाज में प्रयोग किया जा सकेगा। वहीं एमबीबीएस व फिजियोलॉजी, माइक्रोबॉयोलॉजी से लेकर फार्माकोलॉजी में पीजी कर रहे छात्रों के ज्ञान में ये और अभिवृद्धि करने वाला साबित होगा। करीब डेढ़ दशक से बंद चल रहा एनिमल हाउस, अब जाकर हो रहा तैयार जवाहर लाल नेहरू ...