मिर्जापुर, जून 24 -- लालगंज। क्षेत्र के पतुलखी गांव स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के चिकित्सक पर मरीजों ने दवा के लिए पैसा लेने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि होम्योपैथिक अस्पताल में मौजूद चिकित्सक दवा के लिए धन वसूली कर रहा है। क्षेत्र के कुतुबुद्दीन खां ने बताया कि पत्नी और बेटी की दवा के लिए राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल पतुलखी में निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लेकर पर्ची बनाई जाती है। इसी तरह दवा के लिए पैसा लिया जाता है। कई अन्य मरीजों ने चिकित्सक पर पैसा लेने का आरोप लगाया। इस संबंध में चिकित्सक डॉक्टर आरके सिंह ने बताया कि राजकीय अस्पताल पर निशुल्क दवा दी जाती है। जो दवा यहां नहीं मिलती वह दवा मेडिकल स्टोर से मंगाई जाती है। उसी का पैसा संबंधित मरीज देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...