प्रयागराज, मई 6 -- प्रयागराज। आंखों के मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा के लिए मनोहर दास नेत्र चिकित्सालय में डायबिटिक रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग वैन की सचल मोबाइल शुरू की गयी है। प्रदेश सरकार की ओर से यह वैन लखनऊ व मेरठ के बाद प्रयागराज में प्रदान की गयी है। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त सचल वैन आगरा से प्रयागराज आई है। डायबिटिक रेटिनोपैथी स्क्रीनिंग वैन के प्रभारी डॉ. विनोद सिंह के निर्देशन में यह सेवा शहर के मलिन बस्तियों व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से संचालित की जाएगी। इससे एक तरह से आंख का चलता-फिरता अस्पताल लोगों के घर तक पहुंच जाएगा। डॉ. विनोद ने बताया कि वैन सिल्ट लैंप, ऑटो रेफ्लेक्टोमीटर, आंख की दबाव मापने वाली मशीन व फंडस कैमरे से युक्त है। इसमें जांच के दौरान यदि मरीज की आंख में डायबिटीज के कारण ज्यादा परेशानी दिखती है त...