सीतापुर, फरवरी 1 -- सीतापुर, संवाददाता। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सीएमओ ने टीबी रोगियों को गोद लेने की जरूरत पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को 2025 तक टीबी रोग से मुक्तकरना है। इसके लिए सामाजिक सहभागिता जरूरी है। सीएमओ डॉ. हरपाल सिंह ने कार्यालय पर आयोजित गोष्ठी में बताया कि भारत सरकार की ओर से 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने की योजना है। उन्होंने निजी चिकित्सकों, व्यवसायिक घरानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों और शैक्षणिक संस्थानों से अपील की, कि वह क्षय रोगियों को गोद लेकर टीबी के खात्मे के साझा प्रयास में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय क्षय रोग रोगियों को गोद लेने की योजना संचालित कर रही है। इसके तहत गोद लिया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि निक्षय पोषण योजना के तहत निक्षय पोषण पोर्टल पर पं...