लखनऊ, नवम्बर 8 -- मरीजों को आधुनिक इलाज सस्ती दर पर मुहैया कराया जाए। इस दिशा में डॉक्टर और वैज्ञानिकों को सोचने की जरूरत है। इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास भी कर रही है। अस्पतालों को मांग के मुताबिक जरूरी संसाधन भी मुहैया कराए जा रहे हैं। सस्ते इलाज से मरीज को काफी राहत मिलेगी। उन्हें दूसरे प्रदेश की दौड़ लगाने से बचाया जा सकेगा। यह बातें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहीं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इंडियन सोसाइटी ऑफ हिमैटोलॉजी एंड ब्लड ट्रांसफ्यूजन की 66 वें कान्फ्रेंस के शुभारंभ मौके पर बोल रहे थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में सुधार लाने के लिए सरकार नीतियां और कार्यक्रम बनाती हैं। लेकिन असल में ये जमीनी स्तर के डॉक्टर ही होते हैं जो इन्हें सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। डॉक्टर मरीजों को आधुनिक इलाज सस्ती दर पर मुहैया...