बिहारशरीफ, अक्टूबर 8 -- स्वास्थ्य विभाग के 'स्टार कार्यक्रम की दी गई जानकारी फोटो : सदर स्टार : सदर अस्पताल के सभागार में बुधवार को स्टार कार्यशाला में शामिल स्वास्थ्य कर्मी। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को इलाज में स्वस्थकर्मियों द्वारा सुरक्षा, भरोसा, जवाबदेही और सम्मान दिलाने के लिए बुधवार को सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को स्टार कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया । इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्यकर्मियों में सुरक्षा, भरोसा, जवाबदेही और सम्मान जैसे मूल्यों को आत्मसात कराना था, ताकि प्रत्येक मरीज और उसके परिजनों को बेहतर, संवेदनशील और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जा सके। कार्यक्रम का उद्घाटन एसीएमओ डॉ. कुमकुम प्रसाद द्वारा किया गया। मौके पर विभिन्न विभागों के डॉक्टर, नर्स, लैब तकनी...