हाथरस, जून 27 -- हाथरस। मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचा कर स्वास्थ्य लाभ प्रदान कराने वाले 108 एंबुलेंस सेवा के पायलटों को गुरुवार को सम्मानित किया गया। सीएमओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह द्वारा 108 एंबुलेंस सेवा के पायलटों को प्रतीक चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सीएमओ द्वारा मरीजों को समय पर पहुंचा कर उन्हें इलाज दिलाने वाले 108 एंबुलेंस सेवा के पायलटों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य की तारीफ करते हुए उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर 108 और 102 एंबुलेंस सेवा के जिला कॉर्डिनेटर दुष्यंत सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...