मधुबनी, मई 9 -- राजनगर, एक प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ हरेन्द्र कुमार ने कहा कि चहारदिवारी निर्माण से सीएचसी का परिसर सुरक्षित हो गया है। इसी तरह से जिलेभर का सभी स्वास्थ्य संस्थान का घेराबंदी कर दिया जाए तो अच्छा रहेगा। वे शुक्रवार को राजनगर सीएचसी परिसर के नवनिर्मित चहारदिवारी का विधिवत लोकार्पण करने पहुंचे थे। मौके पर सीएस ने जिला पार्षद संजय कुमार राम व पीएचसी प्रभारी डॉ निरंजन जायसवाल के साथ फीता काटकर चहारदिवारी का लोकार्पण किया। संबोधन में सीएस ने स्वास्थ्य सेवा को और अधिक चुस्त-दुरूस्त करने के लिए पीएचसी में सभी तरह के इमरजेंसी दवा की उपलब्धता होने की जानकारी दी। वहीं जिला पार्षद संजय राम ने कहा कि जनता का सेवक हूं। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल जैसे सार्वजनिक स्थानों का विकास करना मेरी प्राथमिकता है। अलावे जनता को बिजली, सड़क, स्वास्थ्य एवं...