देहरादून, फरवरी 23 -- देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को इमरजेंसी, आईपीडी और ओपीडी बिल्डिंगों में धुलाई अभियान चलाया गया। एमएस डॉ. आरएस बिष्ट एवं सफाई नोडल डॉ. सुशील ओझा के निर्देशन में सफाई सुपरवाइजरों ने अभियान चलवाया। विगत दिनों हड़ताल के चलते रैंपों, वार्डों, ओटी, ओपीडी आदि में कई जगहों पर गंदगी जमा हो गई थी। जिसे धुलवाया गया, ताकि मरीजों को संक्रमण से बचाया जा सके। एमएस डॉ. बिष्ट बोले, अब हर रविवार को धुलाई डे तय कर दिया है। वह खुद एवं सफाई नोडल डॉ. ओझा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं, सफाई में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...