धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद समाजसेवी कुंभनाथ सिंह ने शनिवार को धनबाद मेडिकल कॉलेज की टूटी-फूटी सड़क पर स्टोन डस्ट गिरवाकर उसे समतल कराया। सड़क समतलीकरण से मरीजों और उनके परिजनों को अस्पताल आने-जाने में सुविधा होगी। बरसात में जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी। यह कार्य वरीय अस्पताल प्रबंधन डॉ सुमन, मुन्ना सिंह, महादेव और संग्राम सिंह की देखरेख में हुआ। सड़क समतल होने से एंबुलेंस और अन्य वाहन आसानी से अस्पताल परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। साथ ही पैदल आनेवालों को भी काफी सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...