मेरठ, जून 29 -- अब कुत्ते, बंदर के काटने पर मरीजों को एंटी रेबीज सीरम लगवाने के लिए दिल्ली एम्स, राम मनोहर लोहिया अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। जिला अस्पताल में ही एंटी रेबीज सीरम लगना शुरू हो गया है। रोजाना चार से पांच लोग कुत्ते, बंदर के हमले से ज्यादा जख्मी पहुंच रहे हैं। चिकित्सक इन्हें एंटी रेबीज सीरम लगवाने की सलाह देते हैं। इसको इंजेक्शन के माध्यम से जख्म के आसपास लगाया जाता है। इस सुविधा के शुरू होने से कुत्ते, बंदर के काटे मरीजों को राहत मिल गई है। पहले चरण में जिला अस्पताल को एंटी रेबीज सीरम स्वास्थ्य विभाग ने उपलब्ध कराया है। रेबीज ओपीडी में रोजाना चार से पांच मरीज एंटी रेबीज सीरम लगवाने पहुंच रहे हैं। ये मरीज शहर ही नहीं आसपास के गांवों से सीरम लगवाने के लिए रेफर होकर आ रहे हैं। सीरम वेक्सीन की सुविधा जल्द से जल्द शुरू कराई जाए। इ...