चम्पावत, दिसम्बर 1 -- लोहाघाट, संवाददाता। उप जिला अस्पताल लोहाघाट में बाल रोग विशेषज्ञ और निश्चेतक पीजी कर लौट आए हैं। दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने से मरीजों को लाभ मिलने लगा है। सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्ञान प्रकाश और निश्चेतक डॉ. चित्रलेखा बोहरा का स्वागत किया। पूर्व में अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। चिकित्साधीक्षक डा.विराज राठी ने बताया कि दोनों ही विशेषज्ञ चिकित्सकों के अस्पताल में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उपचार में काफी राहत मिल रही है। डॉ. राठी ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन, फिजीशियन, स्त्री रोग और निश्चेतक की तैनाती है। गुरुवार और शनिवार को जिला अस्पताल से हड्डी रोग विशेषज्ञ की ...