भदोही, मई 31 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाए। ग्रामीण अंचलों में शासन की मंशानुरूप विकास और निर्माण कार्य कराए जाएं। इनमें किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर कार्यवाही होना तय है। यह निर्देश शुक्रवार को नामित नोडल अधिकारी सुनील कुमार चौधरी अपर निदेशक उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ ने दी। औराई ब्लाक सभागार में अधिकारियों संग विकास कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक लेते हुए मानक के अनुरूप काम कराने को निर्देशित किए। इस दौरान ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण, दवाईयो का वितरण, गर्भवती महिलाओ का पंजीकरण, चिकित्सकों की स्थिति और आईसीडीएस, आशा और एएनएम द्वारा भ्रमण की स्थिति की जानकारी लिए। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए कहा कि ऐसे क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाक...