भदोही, जनवरी 14 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम शैलेश कुमार एवं सीडीओ बाल गोविंद शुक्ल ने संयुक्त रूप से क्वालिटी एश्योंरेंस के तहत अधिकारियों संग बैठक ली। इसमें मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य इकाइयों में गुणवत्ता मानकों की समीक्षा करते हुए नेशनल क्वालिटी एश्योंरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) के अनुरूप सेवाओं को सुदृढ़ करने पर बल दिया। इस दौरान डॉ. रोहित कुमार सिंह कंसल्टेंट क्वालिटी एश्योरेंस ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत चिन्हित चिकित्सा इकाइयों की स्थिति से अवगत कराते हुए विभिन्न गैप्स (कमियों) की विस्तार से जानकारी दी गई। बताया कि संरचनात्मक, सेवागत एवं अभिलेखीय स्तर पर कुछ आवश्यक सुधार किए जाने की जरूरत है। जिससे चिकित्सा इकाइयों को प्रमाणन को तैयार ...