भदोही, जून 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में मंगलवार को सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने डायरिया रोको अभियान संबंधित बैठक विभागीय अधिकारियों संग ली। इसमें अभियान का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन कराने को निर्देशित किए। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिए। बीमारी से बचाव के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बल दी गई। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि 16 जून से डायरिया रोको अभियान शुरू हो गया है। समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में ओआरएस घोल, जिंक की गोली आदि उपब्लध होना चाहिए। दवाओं का वितरण करने के लिए आशाओं को प्रति दिवस सौ रुपया मानदेय भी उपलब्ध कराया जाएगा। आशा अपने गांव में दवा का नियमित वितरण करें, साथ ही बीमारी का लक्षण जिनमें दिखे उनका इलाज भी कराएं। बीमारी से बचाव में जागरुकता का होना अह...