हिन्दुस्तान ब्यूरो, जनवरी 29 -- बिहार के सरकारी अस्पतालों में कतार प्रबंधन प्रणाली लागू होगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला से लेकर सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक की ओपीडी सेवा में टोकन के जरिए नंबर लगाने की व्यवस्था लागू होने जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक संगठित और प्रभावी बनाने के लिए यह व्यवस्था लागू की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि कतार प्रबंधन प्रणाली (क्यू मैनेजमेंट सिस्टम) को सुदृढ़ करते हुए इसके तहत टोकन डिस्प्ले डिवाइस (इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले डिवाइस) और पब्लिक एड्रेस सिस्टम को अधिक प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया जा रहा है। ओपीडी सेवाओं में पारदर्शिता और मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कतार प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ करने पर जोर दिया जा रहा है। इससे न सिर्फ भीड़ प्रबंधन में सुधार होग...