प्रयागराज, अक्टूबर 10 -- प्रयागराज। बेली अस्पताल में गुरुवार को जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद प्रवीण पटेल, अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भावना शर्मा, एसीएमओ डॉ. आरसी पांडेय, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमके अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि सरकार चाहती है कि जन औषधि केंद्र पर मरीजों को सस्ती और अच्छी दवाएं मिलें। आम मरीजों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है। डॉ. भावना शर्मा ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए इसका पूरा ख्याल रखा जाता है। इस मौके पर अतिथियों को सम्मानित किया गया। राणा चावला, परमजीत सिंह, धनंजय पटेल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...