गोरखपुर, फरवरी 4 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में मरीजों की सुविधा के लिए रैन बसेरा, शॉपिंग कॉम्पलेक्स और जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने किया। स्वास्थ्य मंत्री ने एम्स जोधपुर से वर्चुअल मोड में इन सेवाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान एम्स के शिक्षक, कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे।एम्स के निदेशक डॉ. जीके पाल ने बताया कि जन औषधि केंद्र पर बाजार की तुलना में सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध होंगी। ब्रांडेड दवाओं की तुलना में यहां दवाओं की कीमत 80 से 90 फीसदी तक कम होगी। जिससे गरीब व वंचित तबके के मरीजों पर इलाज का बोझ कम होगा। 170 बेड का होगा रैन बसेरा निदेशक ने बताया कि एम्स में करीब पौने तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में 8.5 करोड़ रुपये की लागत से बने रैन बसेरे में एक ...