सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जनपद के 54 एडिशनल पीएचसी पर सीएम आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जनपद में दिनभर चले मेले में 1723 मरीजों को देखा गया, लेकिन यह संख्या विभाग पर सवाल खड़े कर दिया है। कई स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक मरीजों को परामर्श देते दिखे तो कही- कहीं चिकित्सक- स्टॉफ नदारद रहे। इसके चलते मरीजों-तीमारदारों को बैरंग लौटना पड़ा। डुमरियागंज क्षेत्र के भवानीगंज स्थित पीएचसी पर लगा आरोग्य मेला बेमतल साबित हुआ। इस स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक डॉ. हरिशंकर चौधरी, नदारद रहे। एलए मंसूर अहमद मरीजों को परामर्श देकर लौटाते देखे गए। एलए ने बताया कि फार्मासिस्ट का स्थानांतरण होने से पद रिक्त है। एलटी ट्रेनिंग पर हैं। इससे साफ है कि मेला खानापूर्ति कर निपटा दिया गया। मौसम से ...