सिद्धार्थ, मई 2 -- लोटन, हिन्दुस्तान संवाद। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने मेडिसिन वार्ड, पैथालॉजी, लेबर रूम, ओपीडी रजिस्ट्रर आदि की गहनता से जांच-पड़ताल की। सीएमओ ने कहा कि मरीजों को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं में कटौती पर संबंधित दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। कहीं किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। सीएचसी लोटन के निरीक्षण दौरान सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने प्रसूति गृह की जांच की। उन्होंने कहा कि इस कक्ष में बिल्कुल साफ़ सफ़ाई व्यवस्था चरम पर होनी चाहिए। साफ सफाई की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। मरीजों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए मरीजो को उपचार के लिए उचित सुविधा मुहैया कराया जाए। ओपीडी में एक साथ साभी ...