भागलपुर, अक्टूबर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले में हरेक व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करे, इसको लेकर न केवल चुनाव आयोग बल्कि सरकारी विभाग भी अपने स्तर से लोगों को जागरूक कर रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग भी मरीजों व उनके तीमारदारों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहा है। दरअसल सदर अस्पताल परिसर स्थित मॉडल अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए जो भी मरीज आ रहे हैं। उन्हें दी जाने वाली ओपीडी की पर्ची पर एक ठप्पा लगाया जा रहा है। जिससे पर्ची पर लिखा जा रहा है कि आगामी 11 नवंबर को मतदान जरूर करें। इस अपील का स्लोगन है आओ मतदान करें। इसका असर इलाज कराने आ रहे मरीजों व उनके परिजनों पर बहुत हद तक पड़ता दिख भी रहा है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने कहा कि न केवल सदर अस्पताल के ओपीडी बल्कि हरेक सरकारी अस्पताल जहां पर ओपीडी का संचालन किया जा रह...