सासाराम, जनवरी 29 -- करगहर, एक संवाददाता। चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के भले ही दावे किये जा रहे हों, लेकिन यहां तो जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बताया जाता है कि बभनी गांव में बुधवार को मरीजों की एम्बुलेंस से सात वर्षीय बच्चे के शव को बेतरतीब ढंग से कंबल में बांधकर ले जाया गया। जो स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर करारा प्रहार है। शर्मनाक है कि जिले में एक भी शव वाहन नहीं है। व्यवस्था को देख ग्रामीण अचरज में हैं। उन्होंने डीएम से मांग की है कि जिले में शव वाहन की व्यवस्था की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...